स्वास्थ्य सुविधाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा संकल्प : मेवाराम

गोहद अस्पताल रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 31 अगस्त। गोहद अस्पताल रोगी कल्याण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए गोहद विधयक मेवाराम जाटव ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए हमें सतत प्रयत्नशील रहना होगा। आम व्यक्ति आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं के निजी तौर पर भार उठाने में सक्षम नहीं है। आज भी व्यक्ति शासकीय सुविधाओं पर निर्भर है, इसलिए कम दाम में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसमें चिकित्सकगण भी अपने कर्तव्य का सजगता से पालन करें। यहां आने वाला मरीज स्वास्थ्य सुविधाओं व आपके व्यवहार से लाभान्वित हो।
गोहद अस्पताल रोगी कल्याण समिति की बैठक में सोलर सिस्टम आरंभ करने, पर्चा खिड़की की संख्या बढ़ाने, रेबीज इंजेक्शन का शुल्क हटाकर नि:शुल्क करने, अस्पताल परिसर में पेबर ब्लॉक लगवाने, नवीन केंटीन आरंभ करने, भर्ती शुल्क में परिवर्तन, एक्सरे शुल्क में परिवर्तन सहित 24 बिन्दुओं पर प्रस्ताव परित किया। बैठक में एसडीएम शुभम शर्मा, बीएमओ डॉ. आलोक शर्मा, धीरज गुप्ता, राजेश शर्मा, अनिल मौर्य, बीरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र गुर्जर, रवि जोशी, दीपक शर्मा, साबू खान आदि उपस्थित थे।