आईटीआई छात्रावास परिसर में मनाया गया विमुक्ति दिवस

भिण्ड, 31 अगस्त। जिले में विमुक्त घुमक्कड़, अद्र्ध घुमक्कड़ कल्याण विभाग द्वारा आईटीआई छात्रावास परिसर भिण्ड में बुधवार को विमुक्त दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेटआरबी सिंह बघेल एवं विशिष्ट अतिथि रामौतार नागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विमुक्त घुमक्कड़, अद्र्ध घुमक्कड़ विभाग की सहायक संचालक श्रीमती कृति दीक्षित एवं संचालन सौरभ बघेल ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चियों ने स्वागत गीत गाया गया। उसके बाद दौड़ प्रतियोगिता एवं संस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता की गई, इसके बाद बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया एवं सभी को अल्पाहार दिया गया।


मुख्य अतिथि एडवोकेट आरबी सिंह बघेल ने शासन द्वारा विमुक्त घुमक्कड़, अद्र्ध घुमक्कड़ जाति के लोगों को प्रदान की जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विमुक्त घुमक्कड़ जाति के प्रमाण पत्र संपूर्ण भिण्ड जिले में लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी द्वारा बनाए जा रहे हैं, इसलिए आप सभी लोग अपने-अपने जाति प्रमाण पत्र बनवाकर शासन की योजना का लाभ उठाएं। कार्यक्रम में घनश्याम वंजारा, आरएन दौहरे, अधीक्षक शशि शर्मा, अधीक्षक छात्रावास सत्यपाल बघेल, शिवकुमार, मोहन सिंह बघेल, ऊदल सिंह, जसवंत सिंह, जयसिंह, सुमित बघेल, मुकेश बघेल आदि उपस्थित रहे।