भगवान गणेश जी के पण्डाल हाईटेंशन लाइन के नजदीक न हो : तिवारी

नगर के मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे बहुत जरूरी, जिससे अपराधों पर लगेगी लगाम : धाकड़

मिहोना, 31 अगस्त। आगामी त्यौहार श्री गणेश महोत्सव को लेकर मिहोना थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने गणेश जी को विराजित करने वाले समिति के लोगों से कहा कि कोई भी पण्डाल हाईटेंशन लाइन के नजदीक न हो। अभी नदियां उफान पर हैं, गणपति जी का विसर्जन उफनती नदी में न करें। बैठक में उपस्थित जनों ने सीसीटीवी कैमरे नगर के मुख्य चौराहों पर लगाए जाने की बात कही। जिस पर नगर परिषद ने मुख्य चोराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर एवं तहसीलदार रामनिवास धाकड़ ने इसमें अपनी सहमती दी।
तहसीलदार धाकड़ ने कहा कि कैमरे से असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी, अपराधी अपराध करके भगेगा और केमरे में नजर आने के चलते उसकी शिनाख्त शीघ्र होगी और कुछ हद तक अपराध पर लगाम लगेगी। बैठक में मुख्य नगर परिषद अधिकारी आरएन शर्मा, नप अध्यक्ष ठाकुरी प्रसाद, उपाध्यक्ष अजय चौधरी, पूर्व नप अध्यक्ष संतोष बौहरे, जयेन्द्र सिंह राजावत, हरीबाबू निराला, रामकुमार सेंथिया, इन्द्रसेन सोनी, जयविजय गुप्ता, पवन शुक्ला, पंकज सिरोठिया, सचिन, नीरज शर्मा, रामशंकर तोमर, आशीष चौधरी सहित गणमान्य नागरिक एवं लिधोरा गांव के कुछ लोग उपस्थित रहे।