भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने की सूचना थाने में दें

थाना परिसर मेहगांव में शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 31 अगस्त। गणेश चतुर्थी सहित आगे आने वाले त्योहार को लेकर बुधवार को मेहगांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम वरुण अवस्थी एवं एसडीओपी राजेश सिंह राठौर ने नगर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापति करने वाले सभी भक्तों को निर्देशित किया कि रात दस बजे के बाद कोई लाउड स्पीकर नहीं बजाएगा। गणेश प्रतिमा को विसर्जन के दिन कोई भी अपने साथ नदी तालाब पर बच्चों को नहीं ले जाएगा। नगर में कितनी जगह ताल हैं जहां गणेश प्रतिमा विसर्जन होता है, उन्हें चिन्हित कर पुलिस बल लगाया जाएगा।
एसडीएम वरुण अवस्थी ने अपील करते हुए कहा कि आज से भगवान गणेश जी की प्रतिमा नगर में बिराजमान हो रही हैं। जिसकी सूचना मेहगांव थाने में दें। जिससे कि आपकी प्रतिमा पण्डाल की सुरक्षा हेतु पुलिस बल आपकी झांकी पर पहुंचाकर आपकी एवं नगर की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन आपका सहयोग कर सके। इस मौके पर नप सीएमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा, थाना प्रभारी परशुराम अहिरवार, नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं पत्रकार मौजूद रहे।