पालक अपने पालतू जानवर खुले न छोड़ें : सीएमओ

भिण्ड, 23 अगस्त। नगर परिषद मौ के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमजद गनी ने नगर के वार्ड क्र.एक से 15 तक के सभी पशु पालकों को हिदायत दी है कि वे अपने पालतू पशु गाय, भैंस, बकरी, सूअर आदि को खुले में न छोड़ें। अक्सर देखने में आ रहा है कि शाम के समय मवेशी मुख्य सड़क मार्ग पर आकर बैठते हैं, जो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, साथ ही खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। सूअरों का इतना आतंक है कि कि बस स्टैण्ड आदि पर यात्री अपना सामान सुरक्षित नहीं रख पाते हैं। मंगलवार को नगर में माइक से एलाउंस कराकर सीएमओ के आदेश पर सभी पशु पालकों को हिदायत दी गई है कि वे तत्काल अपने पशुओं को बांधकर रखें। पालतू पशु खुले पाए जाने पर संबंधित पशु पालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।