लेन-देन के विवाद पर गोली मारी, महिला की मौत एक अन्य घायल

लहार थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लपुरा की घटना

भिण्ड, 14 अगस्त। लहार थाना इलाके के ग्राम मल्लपुरा में पैसों के लेनदेन पर हुए विवाद के दौरान हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना शनिवार को गंगासिंह के घर के पास आम रोड ग्राम मल्लपुरा की है।
जानकारी के मुताबिक घायल फरियादी कुंअर साहब पुत्र जगत सिंह राजपूत निवासी ग्राम मल्लपुरा थाना लहार ने पुलिस को बताया कि शैलेन्द्र सिह पुत्र करू सिंह निवासी रहावली बेहड़, अर्जुन पुत्र गंभीर सिंह निवासी चाचीपुरा एवं अंकुश पुत्र उदय सिंह राजपूत निवासी रहावली बेहड़ आए और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद करने लगे। इसी दरम्यान उन्होंने जान से मारने की नियत से माउजर बंदूक से फायर कर दिए। एक गोली कुंअर साहब के बाएं पैर के घुटने में लगी तथा दूसरी गोली उसकी मौसी सास सुषमा के सीने में लगी, जो घटना स्थल पर ही गिर पड़ी। जब सुषमा को उपचार हेतु लहार अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने धारा 341, 307, 302, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.240/22 दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।