अब समय आ गया है राठौर समाज को एकता दिखाने का : केपी राठौर

भिण्ड, 13 अगस्त। आज की परिस्थितियों को देखते हुए अब समय आ गया है राठौर समाज को एकजुटता दिखाने का। समाज ने एकता दिखाई तो मेहगांव नगर पंचायत के चुनाव में राठौर समाज के न केवल प्रत्याशी ही चुनाव जीत कर आए बल्कि वहां पर अपना अध्यक्ष भी बनवा लिया। यह बात शनिवार को राष्ट्रवीर सिरोमणी दुर्गादास राठौर की जयंती के सुअवसर पर द्वारिकापुरी मौ में आयोजित कार्यक्रम में गोहद के अधिवक्ता केपी राठौर ने कही।
एडवोकेट केपी राठौर ने समाज के लोगों से राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के आदर्शों का अनुशरण करने, उनके बताए मार्ग पर चलने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रवीर दुर्गादास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरनाम सिंह गुर्जर, मेहगांव नगर परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष कंचन-पिंटू राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर फौजी, लक्ष्मण सिंह, राजेश कुमार, रामकुमार, रमेश सिंह, अवधेश राठौर, संतोष राठौर, रणवीर सिंह, विनोद राठौर, पवन राठौर आदि मंचासीन थे। जिनका राठौर समाज मौ द्वारा शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश राठौर ने किया।