असवार थाना प्रभारी ने अलग अंदाज में मनाया रक्षाबंधन, किया पौधाारोपण

भिण्ड, 12 अगस्त। रक्षा बंधन का त्योहार तो हर कोई अलग-अलग अंदाज से मनाता है, पर आज थाना प्रभारी असवार अभिषेक राय ने पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं लहार एसडीओपी लहार अबनीश बंसल के मार्गदर्शन में रक्षा बंधन का त्योहार एक अलग ही अंदाज में मनाया।
यहां बता दें कि थाना प्रभारी असवार अभिषेक राय जो अभी चंद दिन पहले ही थाना प्रभारी बने हैं और थाना असवार उनका पहला थाना है, पर जब से थाने की कमान संभाली है लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस दौरान थाना प्रभारी ने रक्षा बंधन के दिन सुबह सबसे पहले जागकर थाना परिसर में पहुंचकर तीन पौधे लगाए, जिसमें एक पेड़ अनार का एवं दो पेड़ अमरूद के लगाए और बड़े ही अनोखे अंदाज में स्टाफ को मिठाई खिलाकर पौधारोपण किया। उनकी देख-रेख का भी जिम्मा लिया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है, यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है। पौधारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है, वृक्ष अगर ना हों तो नदियां न जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता की कल-कल ध्वनि से प्रभावित होंगी। वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंत में पहुंचता है, यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपर जल राशि प्रदान करता है। पौधारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है। क्योंकि पौधारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है, पौधारोपण हमारे जीवन में राहत और सुख चैन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं, जो हमारे वातावरण को संतुलित रखने का कार्य करते हैं और इनकी आवश्यकता कितनी है यह हम सभी को कोरोना काल में समझ आ गया है। आज हम सभी को पौधारोपण का जो सुअवसर मिला है, यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है। एक वृक्ष मानव के सौ पुत्र के समान होता है, इसीलिए इनकी देखभाल और रख-रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है, पौधा लगाने से मन में जो आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर थाने का स्टाफ मौजूद रहा।