भिण्ड, 11 अगस्त। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बैसली जलाशय (बंधा) में गुरुवार को सुबह एक अज्ञात युवक का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना नगर पालिका कर्मचारी एवं राहगीरों ने पुलिस को दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत व्यक्ति की शिनाख्त करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन लाश पानी में फूल जाने से शव की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने नगर पालिका के कर्मचारियों की मदद से शव को पानी से निकलवाया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा, जहां शव का पोस्ट मार्टम कराया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सूचना दी है। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति मृतक को पहचानता है, तो वह गोहद थाने पर सूचना दे सकता है। मृतक गहरे नीले रंग का लोअर एवं लाल की शर्ट पहने हुए है।