गौवंश की सुरक्षा को लेकर एनएसयूआई मेहगांव ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 09 अगस्त। सड़क पर विचरण करने वाले गौवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए एनएसयूआई मेहगांव के विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।


विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि मेहगांव की सड़कों पर प्रतिदिन अनेकों दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और कई अपने प्राण त्याग रहे हैं। बरसात के मौसम में गंदगी से बचने के लिए गौवंश सड़कों पर बैठ रहे हैं। जिससे रात्रि के समय में अचानक गौवंश के सड़क पर आ जाने से दुघटना हो जाती है और अनेकों आमजन भी घायल हो रहे हैं एवं आवारा गौवंश से दुर्घटना होने पर कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। उन्होंने मांग की है कि आमजन एवं आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से मेहगांव नगर में घूम रहे आवारा गौवंश अगर सात दिनों के भीतर सुरक्षित स्थान भेजें। अगर सात दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी, जिसका जिम्मेदार स्वयं मेहगांव प्रशासन होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में साहिद खान, इसराज खान, आशीष शर्मा, आशिक खान, दीपू त्यागी, जीतू खान, आनंद सिंह भदौरिया, अंशू भदौरिया, अंशुल शुक्ला, सूरज पचौरी, हेम्मत राठौर, अजीत चौधरी, कृष्णा गुर्जर, रामू राठौर, अभिषेक, कृष्णा थापक, आशीष, ब्रजमोहन आर्य आदि प्रुख हैं।