त्रियम्बकेश्वर मन्दिर पर बने असंख्य पार्थिव शिवलिंग

श्रावण के आखरी सोमवार को शिव पूजन कर किया भण्डारा

भिण्ड, 08 अगस्त। शहर के गौरी किनारे स्थित त्रियम्बकेश्वर महादेव मन्दिर बिहारी पार्क में दद्दाजी शिष्य मण्डल भिण्ड के सदस्यों ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार को असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उनका पूजन किया। इसके साथ ही भण्डारे का आयोजन भी किया गया।


दद्दाजी शिष्य मण्डल भिण्ड के मीडिया प्रभारी कमलकिशोर शर्मा ने जानकारी बताया कि गोलोकधाम वासी पं. देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी व पं. अनिल त्रिपाठी के आशीर्वाद से उनके ही निर्देशन में अनवरत हर सोमवार असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्राभिषेक जो केवल श्रावण मास ही नहीं, वल्कि साल भर प्रत्येक सोमवार को किया जाता है। जिसमें दद्दाजी शिष्य मण्डल के अलावा अन्य शिव भक्त भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। शिवलिंग निर्माण सुबह आठ बजे से 11 बजे तक संपन्न होता है, जिसमें अभिषेक पूजन सामग्री पूर्ण रूप से नि:शुल्क प्रदान की जाती है व विद्वान पंडित द्वारा विधिवत पूजन कर विसर्जन किया जाता है। आज श्रावण माह का आखरी सोमवार होने से शिष्य मण्डल भिण्ड द्वारा साधु संतों व कन्याओं को प्रसादी व भोजन कराया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर शिवलिंग निर्माण किया। आज के कार्यक्रम में बिहारी स्कूल के संचालक राजेश शर्मा, शैलेन्द्र राजौरिया, सुभाष पंडित, गणेश भारद्वाज, राजमणी शर्मा, धर्मेन्द्र तोमर, रामवीर परिहार, संतोष थापक, कमलकिशोर शर्मा, गजेन्द्र शर्मा बंटी, देवेन्द्र त्रिपाठी, गिरजेश बुधौलिया, मनोज सैंथिया, श्रीमती रेखा भदौरिया, रामू तोमर आदि उपस्थित रहे।