भारत-तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग जिलाध्यक्ष बने डॉ. कौशल शर्मा

भिण्ड, 07 अगस्त। भारत-तिब्बत सहयोग मंच मध्य भारत प्रांत के युवा विभाग के प्रांत अध्यक्ष सुमंत शर्मा ने कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी तथा सुरक्षित भारत के संकल्प को लेकर कार्यरत संगठन निर्माण के लिए डॉ. कौशल शर्मा को भिण्ड जिले में युवा विभाग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
युवा विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. कौशल शर्मा ने संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मंच द्वारा तिब्बत आंदोलन को भारत-तिब्बत के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गति देने का कार्य किया जा रहा है। इसमें तिब्बत को जल्द आजादी मिलेगी और भारत देश को सुरक्षा। उन्होंने बताया कि अब जिला स्तर पर अभियान चलाकर बड़ी संख्या में भारत-तिब्बत सहयोग मंच में लोगों को जोडऩे का कार्य किया जाएगा।