भिण्ड, 03 अगस्त। नगर लहार के राष्ट्रकवि मैथलीशरण गुप्त पार्क में उनकी जयंती पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रकवि भारत माता के सच्चे सपूत थे, उनकी सभी रचनाएं कालजयी हैं, उनका जीवन राष्ट्रभक्ति से भरा हुआ था, उनके अंदर स्वदेश के प्रति असीम प्रेम था, उनकी जयंती हर भारतवासी को मनानी चाहिए, महापुरुष हमें प्रेरणा देते हैं।
समाजसेवी शहीद हुसैन ने युवाओं को राष्ट्र से प्रेम करने की बात कही। उन्होंने राष्ट्रकवि की रचनाओं का वाचन किया। कार्यक्रम को पर्यावरणविद सुरेश दुवे तथा समाजसेवी मोहनस्वरूप झा एवं विद्याभारती के पूर्व आचार्य रामनरेश दोहरे, युवा समाजसेवी चंद्रपाल दोहरे, अतुल चौधरी, मुन्ना फौजी, बंटू कुशवाह आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से कक्काजी चन्द्रप्रकाश तिवारी के अलावा विवेक नायक एडवोकेट, अभिषेक चौरसिया एडवोकेट, विकास राठौर, आशीष दोहरे, भूपेन्द्र कुशवाह, शिवम पचौरी, दीपक धनोलिया, रविकांत गुप्ता, अजीत शाक्य, धीरेन्द्र प्रजापति, निखिल मिश्रा, अरविन्द बाल्मीक, सोनू दोहरे, आकाश कुशवाह, विपिन कुशवाह, विपिन सोनी, विवेक राठौर, दिलीप कुशवाह, जीतेन्द्र कुशवाह, दीपक दोहरे, नितिन गुप्ता, सर्वेश नरवरिया, गोलू परिहार आदि युवा मौजूद रहे।