कलाम साहब की मिसाल ढूंढना मुश्किल है : प्रो. अली

हम फाउण्डेशन ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 27 जुलाई। देश के पूर्व राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन के रूप में प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर सामाजिक संगठन हम फाउण्डेशन ने उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में डॉ. कलाम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। हम फाउण्डेशन सामाजिक संगठन की ओर से निजी कोचिंग संस्थान पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में प्रो. इकबाल अली, प्रो. राजकिशोर श्रीवास्तव, शैलेश सक्सेना, योगेश शर्मा, देवराज यादव, राघव राजपूत, नीलेश दोहरे, मानवी जैन, दिव्या निगम, भानु सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली ने कहा कि कलाम साहब की मिसाल ढूंढना मुश्किल है, गरीबी में शिक्षा ग्रहण करना उनके लिए मुश्किल भरा काम रहा, उन्होंने 1974 और 1988 में परमाणु परीक्षण में मुख्य भूमिका निभाई थी। राज किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति हर उस व्यक्ति के प्रेरणा स्त्रोत हैं जो देश समाज के लिए लीक से हटकर कुछ करना चाहते हैं, अभाव में पैदा हुए एपीजे अब्दुल कलाम ने ऊंचाई और स्वभाव वाला मुकाम हांसिल करने के बाद कभी भी सादगी और उच्च विचार नहीं त्यागा। योगेश शर्मा ने कहा कि डॉ. कलाम बहुमुखी प्रतिभा के धनी तथा विलक्षण व्यक्तित्व के स्वामी थे, राष्ट्रपति बनने के बाद भारत की कल्याण संबंधी नीतियों के कारण उन्हें कुछ हद तक मिसाइल मैन को भारत सरकार के पदम भूषण और भारत रत्न देकर इन सामानों की ही गरमा बढ़ाई है।

मौ में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम को किया नमन

मौ। देश के पूर्व राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन, भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि पर मौ नगर के सामाजिक, राजनैतिक एवं छात्र-छात्राओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। श्रृद्धा सुमन अर्पित करने वालों में शा. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. द्विवेदी, डॉ. जसवीर सिंह अरोरा, रमेश राठौर पत्रकार, हीरासिंह यादव, सत्येन्द्र यादव, दिनेश राठौर, सत्यप्रकाश सोनी, शिक्षक जगदीश राठौर, सोनू चौहान, जिनेन्द्र कुमार जैन, बंटी यादव, संतोष सोनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामअख्त्यार सिंह गुर्जर, मनोहर सिंह गौर, अवधेश प्रजापति, इकबाल पठान, अजीत जैन प्रमुख हैं।