भिण्ड, 24 जुलाई। बीआरसी, एपीसी के खाली पद की लिखित परीक्षा में व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक प्राध्यापक शामिल होंगे। सहायक शिक्षक व शिक्षक शामिल नहीं किए जाएंगे, विद्यालयीन शिक्षक संघ ने सहायक शिक्षकों के साथ साजिशन भेदभाव बताया है।
संघ के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम श्रीवास ने प्रेस को जारी बयान में बताया है कि सहायक शिक्षक लगातार 30-35 वर्ष से एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं, यदि पदोन्नति दी जाती तो आज सहायक शिक्षक व्याख्याता, उच्च श्रेणी शिक्षक बन जाते, जिसकी लगातार पदनाम दिए जाने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा योग्यता वरिष्ठता को ताक पर रखकर जो नीति तैयार की जा रही है, उसमें शिक्षकों को बांटा जा रहा है। संघ ने मांग दोहराई है कि विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षकों को अपनी वरिष्ठता योग्यता के आधार पर पदनाम प्रदान किया जाए। भिण्ड जिले में यह हाल है कि वरिष्ठता को भुलाते हुए राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते चहेतों को उपकृत किया जा रहा है।