आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने बीआरसीसी का सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 21 जुलाई। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ब्लॉक मेहगांव ने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्याओं के निराकरण हेतु डीडीओ एवं बीईओ के नाम बीआरसीसी को संघ के ब्लॉक प्रभारी देवेन्द्र कौशल के नेतृत्व ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग के इंक्रीमेंट की एरियर्स के बकाया शिक्षकों का भुगतान किया जाए, शेष शिक्षकों का आईएफएमएस ट्रेजरी कोड बनाए जाएं। सातवे वेतनमान की तीसरी किस्त डाली जाए। मांगों का निराकरण सात दिवस में किया जाए, अगर सात दिवस में एम्प्लाई कोड जनरेट व एरियर्स की किस्त का भुगतान नहीं होता है तो आजाद अध्यापक शिक्षक संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में देवेन्द्र कौशल, जयसिंह चौहान, कुसुमकांत पाराशर, रामनरेश व्यास, रमाशंकर धाकरे, विकास दांतरे, परिमाल सिंह, राजेश सारैया, नीकेराम, हरगोविन्द मौर्य, अजय कौशल, सरवेश्वर दयाल शर्मा, राजवीर, हरिमोहन आदि शिक्षक उपस्थित रहे।