अभी तक नहीं हुई मंत्री को की गई शिकायत की जांच

कृषि विभाग के अधिकारी कर रहे हैं मनमाने तरीके से काम

भिण्ड, 21 जुलाई। सहायक संचालक कृषि भिण्ड की शिकायत करीब एक साल पहले प्रदेश के कृषि मंत्री से की गई थी। उन्होंने संयुक्त संचालक कृषि चंबल संभाग मुरैना को जांच के लिए लिखा था लेकिन एक साल पूरा होने के बाद भी उक्त शिकायत की जांच नहीं की गई। यह आरोप शहर के समाजसेवी संजीव शर्मा ने लगाया है।
उन्होंने तथ्यों का हवाला देते हुए बताया कि प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को की गई शिकायत में भिण्ड जिले में पदस्थ सहायक संचालक कृषि रामसुजान शर्मा द्वारा विभाग की सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है। साथ ही विभाग के उपयोग के लिए स्टेशनरी खरीदी के नाम पर देयक प्राप्त कर लिए गए लेकिन सामग्री नहीं खरीदी गई। शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि सहायक संचालक कृषि द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान में विलंब किया जा रहा है। कई कर्मचारियों के भुगतान लंबित पड़े हुए हैं। एक आरोप यह भी है कि भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय लहार में पदस्थ एक भृत्य को नियम विरुद्ध जिला मुख्यालय में अटेच कर कार्य कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि सहायक संचालक कृषि को जांच संपादित होने तक अन्य जिले में पदस्थ किया जाए ताकि जांच प्रभावित न हो सके।