भाजपा नेता अशोक भारद्वाज ने जताया मतदाताओं का आभार

भिण्ड, 16 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक भारद्वाज ने नगरीय निकाय चुनाव में शांति सद्भावना के साथ मतदान संपन्न होने के लिए सर्व समाज के मतदाताओं, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस जवानों का आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने चुनाव को संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर एवं बूथ केन्द्रों पर अपनी पूर्ण रूप से नजर रखते हुए लोगों की सुरक्षा प्रदान की और किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हो पाई, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त और धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
भाजपा नेता अशोक भारद्वाज ने कहा कि नगर पालिका भिण्ड, गोहद, लहार एवं नगर परिषद मेहगांव, गोरमी, मौ, रौन, मिहोना, दबोह, आलमपुर, अकोड़ा, फूफ, मालनपुर के मतदाताओं ने नगर सरकार ग्राम पंचायत को चुनने के लिए शांति सद्भावना एवं भाईचारे के साथ मतदान किया है, साथ ही जिले में किसी भी प्रकार की घटना घटित होने की खबर नहीं आई। जिसमें युवा, महिलाओं, बुजुर्गों एवं सर्वसमाज के मतदाताओं ने बड़े उत्साह के साथ सुबह से शाम पांच बजे तक मतदान किया, जिसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं, ऐसी ही ऊर्जा मिशन 2023 विधानसभा और मिशन 2024 लोकसभा चुनाव में बनी रहे। आपके उत्साह ने केन्द्र में मोदी और मप्र में शिवराज सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, नगर सरकार बनने पर आपके चुने हुए जनप्रतिनिधि आपके बीच रहकर आपके गली और मोहल्ला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन की योजनाओं को संचालित कराने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव यह विकास के लिए महत्वपूर्ण है, मप्र में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों में भाजपा समर्थित अध्यक्ष और पूरी परिषद के साथ कार्य करेगी।