कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

प्रथम चरण में लहार, रौन-मिहोना क्षेत्र के निकायों में कराया गया मतदान

भिण्ड, 06 जुलाई। नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत प्रथम चरण के दौरान जिले के लहार, मिहोना एवं रौन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने मतदाताओं द्वारा किए जा रहे मतदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।


कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने नगर परिषद रौन के मतदान केन्द्र शा. कन्या प्रावि गौरई एवं शाप्रावि गौरई, शामावि चंदावली, शा. कन्या मावि महदवा, शाप्रावि रघु का पुरा, शामावि ररुआ नं.एक, जनपद पंचायत रौन परिसर, शाप्रावि जगन्नाथपुरा, शा. कन्या मावि बिरखड़ी एवं परशुराम विद्यालय बिरखड़ी, शामावि चचाई, नगर परिषद मिहोना के शा. उमावि मिहोना, सामुदायिक भवन बंथरी, शामावि बंथरी मिहोना, शा. प्राथमिक शाला खितौली, शा. कन्या प्रावि मिहोना, तहसील कार्यालय मिहोना, शा. बालक मावि मिहोना, रिपुदमन सिंह भदौरिया उमावि बालाजी मिहोना, शा. कन्या उमावि लहार, जनपद पंचायत लहार परिसर, शाप्रावि गनेशपुरा लहार में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं द्वारा किए जा रहे मतदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम लहार आरए प्रजापति सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने नगर परिषद आलमपुर के एकीकृत शाला माध्यमिक खण्ड एवं शा. महाविद्यालय आलमपुर में नगरीय निकाय निर्वाचन प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं द्वारा किए जा रहे मतदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।