देशी कट्टा व कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 20 जून। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने रात्रि भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना पर पिपहाड़ी हेड़ के पास से एक व्यक्त को कट्टा व दो कारतस सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्र.156/22 धारा 25(1) आम्र्स एक्ट के तहत पंजीबद्घ कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पंचायत चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण जिले में अवैध शराब, हथियारों व मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी गोहद आरकेएस राठौर के निर्देशन में थाना गोहद चौराहा पुलिस द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम पिपहाड़ी हेड के पास से आरोपी कृष्णपाल उर्फ धुआंधार उर्फ बाबू पुत्र मधुराज नरवरिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम रजपुरा, थाना गोरमी को पकड़का तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा दो जिंदा राउंड बरामद किए गए तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से ही थाना गोरमी में 457/380 ताहि (नकबजनी) का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक उपेन्द्र धाकड़, सउनि बाबूसिंह जादौन, अब्दुल समीम, आरक्षक रामकुमार तोमर, मानसिंह, दुष्यंत, तिलक तोमर की मुख्य भूमिका रही।