भजन सम्राट अनूप जलोटा का योग गीता योग दिवस से पूर्व हुआ रिलीज

जलोटा ने भिण्ड के हुनर की प्रशंसा की

भिण्ड, 18 जून। 21 जून विश्व योग दिवस के आने से पहले राधेगोपाल यादव द्वारा लिखा गया योग गीत, जिसका संगीत भिण्ड के ही रहने बाले धर्मेन्द्र भदौरिया ने दिया है को भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा गाया गया है।
यह गीत रास राधे ऑफीशियल यू ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है, इसके अलावा इसका ऑडियो 20 तारीख को सिमारो म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज होगा। जिसको विश्व के सभी ऑडियो प्लेटफार्म पर सुना जा सकता है, जैसे गाना डॉट कॉम, सावन, हंगामा, स्पॉटिफाई, यूट्यूब म्यूजिक के साथ-साथ अन्य लगभग 250 से अधिक प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा। भिण्ड के किसी गीतकार और म्यूजिक डायरेक्टर के लिए इस प्रकार का यह पहला अवसर होगा, इस गीत के बोल योग के लाभ और योग क्या है, सरलता से बताया गया है। यह गीत निश्चित ही भिण्ड का नाम विश्व पटल पर अंकित कर एक नई पहिचान देगा। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भी गीतकार और संगीतकार की प्रशंसा की है, उनके द्वारा गाया हुआ यह पहला योग गीत है।