दबंग ने रोकी नाली, जलभराव से लोग परेशान

गोविन्द नगर निवासी ने नगर पालिका में दिया आवेदन

भिण्ड, 14 जून। शहर में जलभराव की समस्या आम बात है, बावजूद इसके स्थानीय निवासी जब जल निकासी की नालियां रोक दें तो अन्य रहवासियों को सिवाय परेशानी के कुछ हासिल नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला शहर के वार्ड क्र.36 गोविन्द नगर का है। जहां एक दबंग ने जल निकासी नाली रोक कर आमजन का जीना हराम कर दिया है। इस संबंध में एक निवासी ने नगर पालिका में शिकायती आवेदन भी दिया है।
शहर के गोविन्द नगर निवासी उमाशंकर श्रीवास्तव ने विगत दिवस नगर पालिका में शिकायती आवेदन देकर बताया कि एयर टेल टावर के पास एक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर स्थाई रूप से जल निकासी की नाली रोक दी है, जिससे मुहल्ले में जलभराव की स्थिति बन गई है। इस कारण लोगों और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। पानी रुकने से घरों में भरने की स्थिति में है। आगे बारिश में हालात और भी खराब होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जलभराव से आम रास्ता गंदा हो रहा है, घरों में पानी भरने की स्थिति में है, साथ ही शासन के स्वच्छता अभियान को पलीता लग रहा है। शिकायत में जल्द से जल्द नाली का अतिक्रमण हटवाने और नाली खुलवाने की मांग की गई है।