प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले तीन कर्मचारियों को नोटिस

भिण्ड, 14 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 28 एवं 30 मई को आयोजित किया गया था। जिसमें अनुपस्थित रहने वाले संभागीय यंत्री ऊर्जा विभाग अंकुर गुप्ता, सहायक प्रबंधक मप्र मक्षेविविकंलि अटेर बृजेश सरकार एवं प्रबंधक मप्र मक्षेविविकंलि पुलत्स्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जारी नोटिस में कहा गया है कि आपको प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया किन्तु आपके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया। उक्त कृत्य निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, उदासीनता व व्यवधान डालने का घोतक तथा आपने अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर पंचायत निर्वाचन अधिनियम 1995 की धाराओं का उल्लंघन किया है। उक्त कृत्य के लिए आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अन्दर सप्रमाण विभाग प्रमुख के साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। जवाब प्रस्तुत न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।