18 जिलों में मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी

भिण्ड,22 मई: उत्तरीय पाकिस्तान तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही उत्तर पश्चिमी राजस्थान के हवा के ऊपरी भाग मे चक्रवात बना हुआ है। इसके चलते सूरज की तपिश कम होने कारण सुबह से ही बादल छाए रहे। शुक्रवार- शनिवार की रात में मौसम में अचानक बदलाव आया। इससे रात एक बजे के बाद तेजी आंधी और बूंदाबांदी का असर रहा। रात में रुक-रुक कर हुई बूंदाबांदी से .6 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसका असर दिन भर देखने को मिला। सुबह से ही बादल छाए रहे। हल्की धूप के चलते तापमान में भी कमी आई है। इससे लोगों को कुछ राहत मिली है, लेकिन उमस और गर्मी का असर बरकरार बना हुआ है।                                              अगले 24 घंटो में इन शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।
भोपाल, रीवा, सागर, चंबल, जबलपुर, कटनी, उमरिया, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में शाम तक हल्के बादल और गरज-चमक हो सकती है। अगले 24 घंटे में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।