हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य पर मेहगांव में होगी भारत माता की भव्य आरती आज

भिण्ड, 01 अप्रैल। नव संवत्सर विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के सुअवसर पर हिन्दू उत्सव समिति एवं युवाओं द्वारा मेहगांव में भव्य भारत माता की आरती का आयोजन किया जा रहा है। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सनातन पद्धति से नववर्ष का शुभारंभ भारत माता की आरती एवं तिलक पूजन द्वारा किया जाएगा। अधिकतर लोग अपने सनातनी नववर्ष को भूलते जा रहे हैं और अंग्रेजी नववर्ष को मनाते हैं। इसलिए लोगों में गुड़ी पड़वा के पर्व को हिन्दू नववर्ष के रूप में मना रहे है। यह आयोजन दो अप्रैल को गुड़ी पड़वा के दिन शाम पांच बजे स्वामी विवेकानंद परिसर, नगर परिषद मेहगांव किया जएगा। जिसमें समस्त हिन्दू समाज के लोगों को सम्मिलित होने का आव्हान किया है।

गोहद में आरएसएस का पथ संचलन आज

गोहद। विक्रम संवत 2069 के प्रारंभ एवं हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन निकाला जाएगा। जिसमें प्रारंभ स्थान श्री छैकुर वाले हनुमान मन्दिर पर 7:30 पर एकत्रीकरण होगा एवं आठ से पथ संचलन का प्रारंभ होगा। पथ संचलन छैकुर हनुमान मन्दिर से प्रारंभ होकर गोहदी गेट वार्ड क्र.13 से होते हुए किला गेट, बड़ा बाजार, बाबा कपूर की गली, इटाइली गेट, कोट का कुआं, सती बाजार एवं सदर बाजार होते हुए नगर पालिका में समापन होगा। यह पथ संचलन विवेकानंद बस्ती, माधव बस्ती एवं देवरस बस्ती से निकाला जाएगा।