नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 11 को रौन में

भिण्ड, 01 अप्रैल। ऋषभ फाउण्डेशन एवं जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड के सहयोग से डॉ. भासीन द्वारा स्थापित रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर की ओर से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन परिक्षण शिविर का आयोजन 11 अपै्रल सोमवार को दशराज सिंह महाविद्यालय रौन के परिसर में आयोजित होने जा रहा है।
ऋषभ फाउण्डेशन एवं शिविर संयोजक वीरेन्द्र जैन एडवोकेट ने बताया कि स्व. रामपाल सिंह कुशवाह रौन की स्मृति में यह शिविर सुबह नौ बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजे तक मोतियाबिंद से पीडि़त मराजों का इलाज रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर में किया जाएगा। परिक्षण उपरांत ऑपरेशन योग्य पाए जाने वाले मारीजों को चिन्हित कर रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर ले जाया जाएगा, जहा उनका नि:शुल्क लेंस प्रत्यारोपण होगा। इस शिविर में विजय प्रताप सिंह कुशवाह एवं आदित्य प्रताप सिंह हनी द्वारा मरीजों की मदद की जा रही है।
मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोपण रतन ज्योति ग्वालियर में नि:शुल्क किए जाएंगे ऑपरेशन के योग्य पाए गए मरीजों को ही केवल खाने, दवाई, रहने की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। मोतियाबिंद हेतु मरीज अपने आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की फोटो कॉपी व कोविड की निगेटिव जांच अवश्य लाएं एवं अपना या परिवार का मोबाईल नंबर अवश्य दें। शिविर के व्यवस्थापक शिवप्रताप दुबे एवं पंकज सिंह भदौरिया (पिड़ोरा) ने मरीजों से लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड के अध्यक्ष सलिल जैन, सचिव संजीव जैन पावई, पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार सर्राफ, शिरीष जैन, राजेन्द्र कुमार जैन एवं जैन मिलन भिण्ड के समस्त सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।