बहुत हुई मंहगाई की मार, शर्म करो मोदी सरकार : एनएसयूआई

एनएसयूआई के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन, सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 09 जुलाई। एनएसयूआई के नेतृत्व में शुक्रवार को मेहगांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई, डीजल, पेट्रोल, घरेलू गैस की सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया गया और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल भदौरिया ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों में मनमानी कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार डीजल पेट्रोल के दामों को कम नहीं करेगी तो एनएसयूआई तथा युवा कांग्रेस मिलकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। जिला प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना काल में भी केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें निरंतर बढ़ाती जा रही है, सरकार कुछ तो शर्म करे।
इस मौके पर मनीष शिवहरे, प्रवक्ता रोहित शुक्ला, नगर अध्यक्ष अभिषेक भदौरिया, विकास चौधरी, जिला महासचिव भोले गुर्जर, विशाल तिवारी, शिवम कुशवाह, शिवम समाधिया, पवन चौधरी, डब्बू पंडित, संजय खान, गोविंद भदौरिया, शिवम मुद्गल, अजीत गुर्जर, विकास शर्मा, छोटू मुद्गल, रितिक भदौरिया, कृष्णा गुर्जर, प्रांशु भदौरिया, अंशु भदौरिया, अंशु शुक्ला, रोहित राजौरिया, मोहित राजौरिया, जॉनी निगम, आशीष गुर्जर, अक्कू चौधरी, शिवम गुर्जर, वेद सिंह परगाना सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।