भिण्ड के दिव्यांग खिलाडिय़ों ने थाईलैण्ड में फहराया परचम

पैरा कयाकिंग-कैनोइंग एशियन चैंपियनशिप में जीते मेडल

भिण्ड, 30 मार्च। थाईलैण्ड में संपन्न हुई पैरा कैनो कयाकिंग प्रतियोगिता में भारत की ओर से भिण्ड जिले की दिव्यांग खिलाड़ी पूजा ओझा ने दो गोल्ड मेडल, राजवीर बघेल ने एक सिल्वर और गजेन्द्र कुशवाहा ने एक कांस्य पदक हासिल किया। जबकि दो खिलाड़ी अवधेश भदौरिया और गिर्राज भदौरिया पदक से चूक गए।
कोरोना काल में विद्वत अभ्यास नहीं मिलने पर भी खिलाडिय़ों ने कम समय में अपनी मेहनत और इच्छाशक्ति की बलबूते विश्व पटल पर पहचान बनाई। जहां राधेगोपाल यादव द्वारा भिण्ड में दिशा निर्देशित किया गया, वहीं पर राष्ट्रीय लेवल पर बलवीर सिंह कुशवाह, प्रशांत सिंह कुशवाह, मयंक ठाकुर और राठी सर द्वारा निखारा गया। पिछले दो महीने से स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत चलने वाले राष्ट्रीय कैंप में मयंक सर के निर्देशन में भिण्ड के पांच खिलाडिय़ों को इंडिया टीम का हिस्सा होने का अवसर मिला, उन्होंने इंडिया कैम्प में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वही सिलसिला थाईलैंड में भी दोहराया और देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश और भिण्ड जैसी छोटे जिले को एक बड़ी पहचान दिलाई है। खिलाडिय़ों के अच्छे प्रदर्शन से एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा सदस्य सभी ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। बधाई देने वालों अध्यक्ष कुलदीप कुशवाह, सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव, गगन शर्मा, प्रवेन्द्र शर्मा, ब्रजगोपाल यादव, डॉ. देवेन्द्र यादव, दिनेश यादव, बदन बघेल, अनिल माझी, राहुल मिश्रा, गगन शर्मा, निश्छल यादव प्रमुख हैं। पदक जीतन के उपरांत ये सभी खिलाड़ी 31 मार्च को बापस भिण्ड लौटेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।