भिण्ड, 08 मार्च। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसके उपलक्ष्य में ग्रंथपाल डॉ. प्रियंका सिंह बिसेन द्वारा छात्रों में महिलाओं से जुड़े कानून पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता प्रो. त्रिशला दुबे, महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को महिला कानून के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके डबरिया, प्रो. अनुग्रहदत्त शर्मा, प्रो. राधाकृष्ण शर्मा, प्रो. दुर्गेश गुप्ता, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्रा, प्रो. सुनील बंसल, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. शिवप्रकाश नरवरिया, प्रो. वंदना श्रीवास्तव, प्रो. पुरुषोत्तम सिंह तोमर, पूरन लाल, पूरन सिंह, रमेश कुमार शर्मा, शैलेन्द्र, रमन एवं सुशील चौधरी आदि मौजूद रहे।







