छोटा था ऑयल इंडस्ट्री का कारोबार, अब किया विस्तार

भिण्ड, 13 जनवरी। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग स्वरोजगार को अपना रहे हैं। इससे न केवल उन्हें रोजगार मिल रहा है, बल्कि अन्य लोगों को भी वह रोजगार देने में सफल हो रहे हैं।
भिण्ड जिले के निवासी दिनेश मिश्रा लगभग सात साल से उद्योग क्षेत्र भिण्ड में 30 लाख की लागत से मां अन्नपूर्णा ऑयल इंडस्ट्री शुरू कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उन्हें उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद जिला उद्योग विभाग के कार्यालय में योजना के लिए संपर्क किया। इसके बाद ऑयल इंडस्ट्री के कार्य को ही बढ़ावा देने के लिए ऋण हेतु आवेदन किया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार, रोजगार योजना के तहत उद्योग विभाग द्वारा 1.5 करोड़ रुपए के ऋण हेतु प्रपोजल फाइल आईसीआईसीआई बैंक भिण्ड को भेजी। जिसके बाद बैंक प्रबंधक द्वारा ऋण की प्रक्रिया को पूरा कर धन राशि खाते में हस्तांतरित कराई गई। उन्होंने बताया कि अब पहले से बड़ा कारोबार संचालित किया जा रहा है। इसमें लगभग 30 लोगों को रोजगार देकर उनके साथ-साथ अपने परिवार का भी भरण-पोषण कर सकेंगे।