वन विभाग ने अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों को घुमाया रतनगढ़ माता का जंगल

भिण्ड, 13 जनवरी। वन परिक्षेत्र की मौ वन चौकी के अंतर्गत आने वाले जंगल में बच्चों को वन विभाग की रेंजर सपना विसौरिया, मौ चौकी प्रभारी रामनरेश खेमरिया, संजय तिवारी, अजय नरवरिया, सोनू शाक्य, दुर्गेश राजावत, सूर्यप्रताप सेंगर, अखलेश राठौर, मनोज परिहार की टीम ने अनुभूति कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधों और वन्य जीवों के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई। इस कार्यक्रम के द्वारा वन विभाग के अधिकारी बच्चों के साथ मिलकर रतनगढ़ माता के जंगल में भ्रमण करते हैं और बच्चों को खेल खेल के माध्यम से प्रतियोगिता कराकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हैं। इसी क्रम में वन विभाग मौ द्वारा रतनगढ़ माता के जंगल में अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2021-22 आयोजित किया गया। जिसमें शा. बालक उमावि मौ एवं शा. कन्या उमावि की छात्राओं को जंगल भ्रमण कराया गया और विभिन्न प्रजातियों के पेड़-पौधों, वन्य जीवों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक रहने व पेड़-पौधों को लगाने, बचाने में सहयोग करने के लिए भी जागरुक किया गया और बच्चों को संदेश दिया कि पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ। सभी ने मास्क लगाकर व सुरक्षित दूरी बनाकर कोरोना नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया। वन चौकी मौ पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मलित प्रथम, द्वितीय, तृतीय सफल प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जंगल भ्रमण के दौरान सभी बच्चे टोपी लगाकर वन अधिकारियों के साथ मौज मस्ती करते नजर आए।