पीएमईजीपी योजनान्तर्गत उद्यमिता विकास प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 13 जनवरी। रोजगार दिवस के अवसर पर उद्यमिता विकास केन्द्री मप्र सेडमैप द्वारा आयोजित एवं राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के परिसर में तीन से 12 जनवरी तक आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मुख्य आतिथ्य में प्रमाण वितरित किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 274 लाख रुपए का 21 इकाईयों हेतु विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया गया है। सेडमैप द्वारा 10 दिवसीय नव उद्यमियों को उद्यमिता का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रमाण पत्र वितरण के अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के सतीश चन्द्र रूसिया एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर के आशाराम रजक, खादी ग्रामोद्योग आयोग के सुंदर पाल, सेडमैप के जिला समन्व्यक अश्विनी शर्मा एवं बीएल मरकाम एवं नवीन तोमर उपस्थित थे।