सत्ता पक्ष के नेताओं के तर्ज पर चल रहा जिले का बिजली विभाग

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बनाई सोच कि खूब शिकायत करो पर हम अपने मनमाफिक काम करेंगे

भिण्ड, 13 जनवरी। जिले का बिजली विभाग अपनी मदमस्तता में इस कदर डूबा है कि समस्त जिलेवासियों को बिजली की समस्या खूब बनी रहे पर विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक रेंगने का नाम नहीं ले रही। इसका हाल ही का उदाहरण है मेहगांव कस्बा, जहां मेहगांव जेल के जेलर ने स्वयं एक्जिक्यूटिव इंजीनियर को फोन भी लगाया पर फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा। अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिजली विभाग के आला अधिकारियों का यही हाल है, ऐसा ही एक मामला आया भिण्ड शहर की अरोरा फार्म कॉलोनी वार्ड क्र.चार का, जहां बिजली विभाग की नाकामी को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
दरअसल अरोरा फार्म गली में लगभग पिछले एक वर्ष से बिजली का ट्रांसफार्मर खुले में रखा हुआ है, जिसमें कटे हुए तार असुरक्षित तरीके से पड़े हुए हैं, जो हमेशा एक बड़े हादसे को आमंत्रित करते हैं। इस संबंध में कई बार वार्डवासियों ने शिकायत भी की पर विभाग की लापरवाही के चलते कोई सुनवाई नहीं हुई। कहीं ऐसा तो नहीं कि बिजली विभाग के आला अधिकारी किसी बड़ी घटना होने के इंतजार में हों, तभी संज्ञान लिया जाएगा। खैर मामले पर संज्ञान लेना या न लेना तो विभागीय अधिकारियों पर निर्भर करता है।