गायों से परेशान किसानों ने अकोड़ा नप कार्यालय में भरा गायों को

भिण्ड, 10 जनवरी। गायों से परेशान किसानों ने सोमवार को गांव से गायों को घेरकर गायों को नगर परिषद अकोड़ा परिसर में भर दिया और बाहर से ताला लगा दिया। किसानों का कहना है किे हम दिन में रात दिन खेतों पर जाग रहे हैं, लेकिन हमारे खेतों की रखवाली नहीं हो पा रही है। 100-100, 200-200 आवारा गायों के झुण्ड जाकर जिस खेत में घुस जाते हुए खेत पूरी तरह साफ कर दिया जाता है। 60 लाख की लागत की गौशाला बनकर तैयार हो चुकी है फिर उस में गायों के रखने की व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है। कई बार नगर परिषद को अवगत कराने के बाद भी वहां के कर्मचारी सुन नहीं रहे, उसके लिए लोगों ने आज आवारा गायों को इकट्ठा कर गायों को नगर परिषद कार्यालय में भर दिया।


गायों से परेशान किसानों ने एकजुट होकर आज इस नगर परिषद में ही समस्त गायों को ले जाकर बंद कर दिया और इन किसानों की एक ही पीड़ा है, जब शासन व जिला प्रशासन द्वारा लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके गौशालाएं बनाई जा रहीं हैं, फिर उनको सुचारू रूप से संचालित करने में क्या परहेज हैं। जब इसकी सूचना एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को लगी तो तुरंत मौके पर पहुंचे, उन्होंने किसानों की समस्या को समझा और सीएमओ को गांव में बनी गौशाला में गायों की व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने बताया कि फिलहाल ग्रामीणों द्वारा चारे की व्यवस्था की गई है और इनकी देख-रेख के लिए सीएमओ को बोला है कि गांव वालों की एक समिति बनाएं, जो इन गायों की देखभाल करे।