काव्यपाठ एवं कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 10 जनवरी। भारतीय शिक्षण मण्डल युवा आयाम द्वारा मनाए जा रहे हैं युवा सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन सोमवार को विद्यावती महाविद्यालय में काव्य पाठ, कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों में अलग उत्साह देखने को मिला और उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहे, जिससे हम अपने महापुरुषों को याद करते रहेंगे। जिसमें प्रतिभागियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी अपनी भाषाओं और कविताओं के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ओजस्वी विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामानंद शर्मा और आशुतोष शर्मा नंदू ने निर्णायक के रूप में भी अहम भूमिका अदा की। महाविद्यालय के पूर्ण सदस्य उपस्थित एवं महाविद्यालय के संरक्षक अनिल सिंह भदौरिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रांत टोली सदस्य युवा आयाम अमित कुमार तथा भारतीय शिक्षण के युवा आयाम प्रभारी अश्वनी सिंह, बालकिशन बौहरे, शिवम राजावत एवं हर्षप्रताप सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कविता पाठ प्रतियोगिता में आधा सैकड़ा प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा सौरभ पुरोहित प्रथम, सचिन बघेल द्वितीय तथा खुशबू बघेल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 11 जनवरी को शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में दोपहर एक बजे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।