भिण्ड, 28 दिसम्बर। जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेना एवं मीसाबंदी रहे श्रीनाथ शर्मा गुरूजी की पुण्यतिथि पर 29 दिसंबर को संगोष्ठी एवं काव्य गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम आयोजक आशुतोष शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीनाथ शर्मा गुरूजी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीनाथ शर्मा गुरूजी स्मृति समारोह आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर के निवासी पर 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से संगोष्ठी एवं काव्यगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें गणमान्य नगारिक उपस्थित गुरूजी को श्रृद्धासुमन अर्पित करेंगे।