भिण्ड, 28 दिसम्बर। देहात थाना क्षेत्र में करीब एक माह पहले कटारे वाली गली भिण्ड से होण्डा एजेंसी के गार्ड से लूटी गई लाइसेंसी बंदूक एवं उसी रोज शहर के बायपास रोड स्थित ब्लॉक कॉलोनी के सामने एक महिला मोबाइल एवं नगदी की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपीगणों द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति शाम को सात-आठ बजे के बीच में इटावा रोड से भारौली तिराहे की तरफ साइकिल से अकेले कंधे पर रायफल लेकर प्रतिदिन निकलता है। आरोपी ने एक साथ मिलकर उक्त व्यक्ति से रायफल लूटने की योजना बनाई। 22 नवंबर 2021 को चार आरोपियों द्वारा होण्डा एजेंसी के गार्ड प्रदीप शर्मा के आने जाने के रूट की जगह-जगह मोटर साइकिल व पैदल चलकर रैकी की। 23 नवंबर को शाम 4.30 बजे उक्त चारों आरोपियों में से तीन आरोपियों द्वारा बाईपास रोड जनपद कार्यालय के सामने स्कूटी से जा रही दो महिलाओं से बैग छीनने की घटना घटित कर वापस दो मोटर साइकिलों से दो-दो व्यक्ति सवार होकर पुन: एक दिन पहले की गई प्रदीप शर्मा की रैकी की घटना को अंजाम देने के लिए उसी दिन शाम को सात से 7.15 बजे से होण्डा एजेंसी शोरूम इटावा रोड से उक्त व्यक्ति की आगे-पीछे रहकर रैकी की। जब उक्त व्यक्ति बातासा बाजार-गोल मार्केट-चौधरी मोड- बीरेन्द्र वाटिका के पीछे वाली गली होते हुए जैसे ही कटारे वाली गली में मोड़ के पास पहुंचा, जहां सुनसान रास्ता देखकर उक्त चारों आरोपियों ने दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर प्रदीप शर्मा के सिर पर डंडे से वार किया तो वह रायफल व साइकिल सहित रोड पर गिर गया। तभी उनमें से एक व्यक्ति ने प्रदीप शर्मा से रायफल छीन ली और डण्डा सहित चारों लोग मोटर सायकिल से भारौली तिराहे की तरफ फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रायफल, आठ राउण्ड, दो मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन, नौ हजार नगद, एक जैकिट, एक डंडा जप्त किया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत चार लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। लुटेरों ने सिक्युरिटी गार्ड से लूटी रायफल का एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए में सौदा किया था। इसी के चलते पुलिस ने रायफल खरीदने वाले को भी आरोपी बनाया है। यहां बता दें कि पुलिस ने अभी आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है।