एमजेएस महाविद्यालय में किया गया युवा उत्सव का आयोजन

भिण्ड, 28 दिसम्बर। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार युवा उत्सव 2021-22 के अंतर्गत शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में युवा उत्सव-अंतर कक्षीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन 22 विधाओं में प्रतिभागियों अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परिणाम चयन समिति द्वारा घोषित किया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रवेश इंदौरिया, एकल वादन गैर थाप में रानू चौधरी, थाप में मीनाक्षी शिवहरे, शास्त्रीय नृत्य में मीनाक्षी शिवहरे, वक्तत्व कला में चन्द्रेश कुमार, वाद-विवाद पक्ष में अमित कुशवाह व विपक्ष में अंकित सिंह, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में अनुष्का भदौरिया, कोलाज में लक्ष्मी भदौरिया, प्रश्न मंच में युवराज सिंह, गौरव श्रीवास, आदित्य दुवे, एकल गायन सुगम में मनमोहन, मूक अभिनय में अभिषेक समूह, पोस्टर में हेमंत कुमार व समूह गायन भारतीय में रानू समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। यह जानकारी युवा उत्सव प्रभारी प्रो. कमला नरवरिया ने दी। इन प्रतियोगिताओं हेतु प्रो. ममता भदौरिया, लेफ्ट प्रभा तिवारी व प्रो. रिचा सक्सेना युवा उत्सव आयोजन समिति सदस्य के रूप में उपस्थित रहीं एवं डॉ. आरएशर्मा द्वारा भी विशेष सहयोग किया गया।