जनसुनवाई में शिकायतें समस्याएं लेकर आए 40 आवेदक

अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

भिण्ड, 28 दिसम्बर। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर ने 40 आवेदकों की फरियाद सुनी। इस अवसर पर एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।