भिण्ड, 28 दिसम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेहगांव के प्रतिनिधि मण्डल ने नगर परिषद सीएमओ योगेन्द्र सिंह तोमर के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया है कि विद्यार्थी परिषद की मांग पर चार वर्ष पूर्व नगर परिषद में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति की स्थापना की गई थी। मूर्ति की स्थापना के तुरंत बाद ही अनावरण पत्थर को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था।
अभाविप के विभाग संयोजक अवनीश त्यागी ने बताया कि मूर्ति की स्थापना को चार वर्ष बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक प्रतिमा अनावरण के पत्थर को बदला नहीं गया है, जिससे मूर्ति की सुंदरता खराब हो रही है। वहीं युवाओं के महापुरुष स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की यह दुर्दशा विद्यार्थी परिषद बर्दास्त नहीं करेगी। परिषद के नगरमंत्री प्रशांत शर्मा ने बताया कि यदि नगर परिषद अनावरण पत्थर को सात दिन के अंदर नहीं बदलती तो विद्यार्थी परिषद महापुरुषों के सम्मान में उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मण्डल में प्रांत कार्यकारणी सदस्य सचिन भदौरिया, नगर सहमंत्री आकाश बाथम, संतोष गुर्जर, आकाश गुर्जर, विपिन बघेल,अभिषेक झा, सूरज दुबे, हर्ष झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।