भिण्ड, 28 दिसम्बर। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के नई आवादी धर्मपुरी स्थित दाल मिल के पास से अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे हवालात पहुंचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक भारौली थाना पुलिस को सोमवार की रात करीब साढे नौ बजे जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शहर के नई आवादी धर्मपुरी स्थित दाल मिल के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। पुलिस ने दलबल के साथ बताए गए स्थान की घेराबंदी कर आदित्य पुत्र सुरेन्द्र सिंह नरवरिया उम्र 17 साल निवासी गली नं.दो गांधी नगर भिण्ड को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।