सर्दी शबाब पर कब जलेगे सार्वजनिक स्थलों पर अलाव
भिण्ड, 28 दिसम्बर। आलमपुर क्षेत्र में गत मंगलवार को सुबह अकस्मात मौसम का मिजाज बदल गया और देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी। सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। बारिश का पानी गेहूं, चना, मटर, सरसों की फसल के लिए अमृत के समान माना जा रहा है। बारिश के बाद सर्दी अपने शबाब पर आ गई है। कड़ाके की सर्दी के चलते लोग दिनभर गर्म कपड़े धारण किए नजर आए। तो वहीं लोग आग का सहारा लेकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश में लगे रहे है। आगामी दिनों में कोहरे की भी संभावना है। इस कड़ाके की सर्दी में जिला प्रशासन द्वारा भिण्ड शहर में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव तो जलबा दिए गए। लेकिन स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन द्वारा आलमपुर बाजार में सार्वजनिक स्थलों पर अभी तक अलाव जलबाने की व्यवस्था नहीं कराई गई। बारिश के चलते आलमपुर कस्बे में कई प्रमुख मार्गों की हालत दलदल जैसी हो गई है। लोगों को इस सर्दी के मौसम में कीचड़ में लथपथ होकर निकलना पड़ रहा है।