भिण्ड, 27 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान गत दिवस अचानक फूफ थाने पर पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। उन्होंने फूफ थाने के एचसीएम से अपराध और अपराधियों के संबंध में जानकारी हासिल की तथा थाना क्षेत्रों में फरार, इनामी बदमाशों की जानकारी प्राप्त करने के साथ में उनकी तत्काल गिरफ्तारी के कड़े निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने थाने के रोजनामचों को टटोला और पेंडिंग अपराधों का तत्काल निराकरण करने के भी अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए उन्होंने इन थाना क्षेत्रों में अपराधों का क्या स्तर हैं, किस तरह के अपराध घटित होते हैं, अपराध घटित करने वाले अपराधियों का क्या रिकार्ड हैं, क्या वह अपराधों में संलिप्त हैं और उनके खिलाफ पुलिस ने अभी तक क्या कार्रवाई की हैं। इस बारे में भी कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी अपराधों की भी जानकारी हासिल की और महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में क्या कार्रवाई की, अगर इन अपराधों में आरोपी फरार हैं तो उसकी गिरफ्तारी के क्या प्रयास किए। पुलिस अधीक्षक ने इन थाने के प्रभारियों को यह भी अवगत करा दिया कि कार्य के दौरान सभी कर्मचारी वर्दीं में दिखना चाहिए। कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती तो दण्डित भी किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रभारी के क्षेत्र में अगर जुए और सट्ट की शिकायतें प्राप्त होती हैं तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के औचक निरीक्षण से ओरपास के अन्य के प्रभारी अलर्ट हो गए हैं। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने फूफ थाने में बने भगवान भोलेनाथ के मन्दिर के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।