उंगलियों पर गणित सवाल कर प्रदेश में पाई तीसरी रैंक

भिण्ड, 26 दिसम्बर। गोहद नगर में स्थित फस्र्ट स्टेप्स स्कूल ग्रुप के यूसी मेस अबेकस अकेडमी के बच्चों ने कीर्तिमान रचकर अपने घर परिवार के साथ विद्यालय व नगर का नाम रोशन किया है। यह विद्यालय व नगर के लिए गौरव की बात है कि एक साथ 15 बच्चों का चयन हुआ। वहीं गोहद नगर के राम पुत्र पवन गुप्ता ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राम गुप्ता ने द्वतीय चक्र में तृतीय रेंक स्थान प्राप्त किया। वहीं अनिका गुप्ता, कर्निका गुप्ता, नैतिक गुप्ता, पार्थ गोयल, शिविका गुप्ता, उत्सव गुप्ता, वेदिका गुप्ता, यतिन गोयल स्टेट मेरिट में स्थान प्राप्त किया। टॉप 20 में गोहद के 10 बच्चों ने स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया। यूसी मेंस कार्यक्रम की संचालक श्रीमती रीना पवन गुप्ता ने सभी स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।