भिण्ड, 23 दिसम्बर। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश एवं मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया की अनुशंसा पर किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने मेहगांव के पूर्व विधायक चौ. रुस्तम सिंह भदौरिया के पुत्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजेन्द्र सिंह भदौरिया धनोली को किसान खेत मजदूर कांग्रेस का भिण्ड जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। भादौरिया ने जिले एवं प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतृव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी नेतृव के विश्वास और किसानों के संघर्ष पर खरा उतरूंगा।
भिण्ड के आशीष भारद्वज को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी
अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे की अनुशंसा पर आशीष भारद्वज को दिनेश गुर्जर द्वारा किसान कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त किया। दोनों नेताओं ने सभी वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।