भिण्ड, 23 दिसम्बर। कतरौल पंचायत के ग्राम कैथोदा में मन्दिर श्री सिद्ध परीत बाबा के प्रांगण में जिला पंचायत सदस्य सुनीता रणवीर सिंह परिहार ने पधारे संतजन एंव बुजुर्ग भक्तगण एवं श्रृद्धालुओं को भीषण सर्दी के प्रकोप से बचाव हेतु कंबल शॉल भेंट करते हुए सम्मानित संतजन का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बीर गुर्जर सैना के प्रदेश अध्यक्ष कार्यकरणी मदारी सिंह गुर्जर, बच्चू ठेकेदार, जिला उपाध्यक्ष रिंकूसिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष राहुल सिंह गुर्जर, बद्री पुरोहीत, हरेन्द्र सिंह गुर्जर पटेल, बल्लू गुर्जर, प्रताप सिंह गुर्जर, पप्पू सिंह गुर्जर, छोटे सिंह गुर्जर, गिराज सिंह गुर्जर, आशीष सिंह गुर्जर आदि ने भाग लिया।