भिण्ड, 23 दिसम्बर। गोरमी नगर के कल्याणपुरा रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर शनिवार को दोपहर 12 बजे पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर एक व्याख्यानमाला एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अशोक भारद्वाज एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रेमशंकर ओझा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सौरव मिश्रा करेंगे। यह जानकारी सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक श्रीकृष्ण कटारे ने दी।