क्लास में ही चूल्हा सिलेंडर रखकर पकाया खाना, दर्जनों बच्चों की जान से हो रहा खिलवाड़

भिण्ड, 22 दिसम्बर। शिक्षा विभाग अंचल के विद्यालयों की स्तिथि को सुधारने के लिए चाहे कितने भी बड़े-बड़े दावे कर ले, परंतु वास्तविक स्तिथी धरातल पर कुछ और है। स्कूलों में जहां बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए उनके माता-पिता स्कूल भेजते हैं तो वहीं विद्यालय में पदस्थ शिक्षक उन्हीं की जान के दुश्मन बने हुए हैं।


दरअसल मामला भिण्ड जिले के लहार अनुभाग के दबोह क्षेत्र के ग्राम पन्नापुरा गांव का है। जहां पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय पन्नापुरा में शिक्षक ही बच्चों की जान के दुश्मन बन बैठे हैं। बुधवार को जब बच्चों के पढऩे वाली क्लास में जाकर देखा गया तो पाया कि जिस क्लास में बच्चे पढ़ रहे हैं उसी में चूल्हा व एलपीजी सिलेंडर लगाकर उनके लिए खाना पकाया जा रहा था। जब ग्रामवासियों ने शिक्षिका से क्लास में ही खाना बनाने का कारण पूछा तो उनका कहना था कि आपको क्या करना है, कहीं भी खाना बनवाएं। शिक्षक के इस तरह के रवैए से साफ जाहिर होता है कि शिक्षिका काफी दबंग हैं। फिलहाल तो इतना कहेंगे कि विद्यालय प्रबंधन की इस लापरवाही की वजह से भविष्य में दर्जनों बच्चे हादसे का शिकार हो सकते हैं। आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।

इनका कहना है-

विद्यालय की जानकारी भेज दीजिए दिखवाते हैं।
डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर भिण्ड
हम भिण्ड ट्रैनिंग में हैं, दिखबाते हैं।
शैलेन्द्र कुशवाह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
गलती हो गई, कल से दूसरी जगह खाना बनवाएंगे।
रीता देवी, शिक्षिका विद्यालय
लगातार कई समय से विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों की जान से खिलबाड़ किया जा रहा है। भविष्य में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।
राहुल कुमार, शिकायतकर्ता ग्रामवासी