भिण्ड, 21 दिसम्बर। संभाग स्तरीय कुश्ती (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन जीवाजी विवि ग्वालियर में सोमवार को आयोजित हुई। जिसमें अमित यादव फूफ ने 92 वेट में और आदित्य सिंह भदौरिया गोहद ने 86 वेट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इन दोनों का सिलेक्शन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए हुआ है, जो हरियाणा में आयोजित होगी। मेघसिंह दबोह ने 65, अभिषेक मावई मेहगांव 61 ने अच्छा प्रदर्शन किया और सेमीफइनल तक पहुंचे। शा. महाविद्यालय मेहगांव के क्रीड़ा अधिकारी व कुश्ती टीम कोच डॉ. हर्षद मिश्र, डॉ. देशराज सिंह कुशवाहा थे। इस मौके पर गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को समस्त क्रीड़ा अधिकारियों ने बधाई दी। बधाई देेने वालों में डॉ. अरविन्द शर्मा भिण्ड, वैभव दैपुरिया अटेर, डॉ. प्रदीप यादव गोहद, डॉ. अनुराग त्रिपाठी, कौशलेन्द्र सिंह फूफ, नवीन एमजेएस कॉलेज भिण्ड, नीतू कुशवाहा गोरमी आदि प्रमुख हैं।