शिवम सिंह ने अंडर स्कूल स्टेट बॉलीवॉल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

भिण्ड, 21 दिसम्बर। गोरमी सर्किल के ग्राम दोनियापुरा निवासी शिवम सिंह नरवरिया पुत्र डॉ. गजसिंह नरवरिया जो कि जवाहर नबोदय विद्यालय शमसाबाद जिला विदिशा में 12वी के छात्र है, स्टेट अंडर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष में 12वीं रैंक हासिल की। शिवम अपनी टीम के कप्तान थे। यह प्रतियोगिता कर्नाटक राज्य में आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर के स्कूल के बच्चे भाग लेने आए थे। उनकी इस उपलब्धि पर विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विदिशा के डीएम एवं एसपी ने उनका सम्मान किया। यह बात जब उनके गृह गांव गोरमी में सर्किल के दोनियापुरा में पता चली तो शिवम की इस उपलब्धि पर सभी ने खुशी जाहिर की एवं उनके पिता डॉ. गजसिंह नरवरिया के घर जाकर बधाई देकर भिण्ड जिले के लिए यह गौरव की बात बताई। उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करने वालों में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, डॉ. आरके जैन, डॉ. बंटी दीक्षित, डॉ. राजू सिंह, सुघर सिंह सरपंच, राहुल अग्रवाल, हरिओम कटारे, रणवीर परमार, कमल दीक्षित, मुन्ना खान, संतोष भदौरिया, राजीव श्रीवास्तव, सौरव जैन, अरविंद जैन, केदार गुप्ता, सुनील सोनी आदि ने बधाई दी है।